रविवार, 7 अक्तूबर 2018



भारत सरकार द्वार मालवगढ की मालविका का विश्व स्तर पर चयन
******************************************************
भारत सरकार ने हिंदी की उच्चस्तरीय पुस्तकों में से कुछ अंश चुनकर विश्व भर के प्रकाशन संस्थानों को शोध एवं तकनीकी प्रयोग( इलेक्ट्रॉनिक्स )हेतु भेजने का निर्णय लिया है । इसके लिए मेरे उपन्यास "मालवगढ़ की  मालविका" का चयन भी किया गया है।  हिंदी को ग्लोबल लोकप्रियता दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का यह कदम भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उठाया है। मालवगढ़ की मालविका उपन्यास मेरी 5 वर्षों की मेहनत थी। जिसका प्रथम संस्करण हार्ड बाउंड कव्हर का मेधा बुक्स दिल्ली से छपा था और अब उसका पेपरबैक संस्करण भी प्रकाशित हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें