रविवार, 7 अक्तूबर 2018

 राही सहयोग फाउंडेशन द्वारा वर्तमान में विश्व के 100 टॉप के लेखक लेखिकाओं में मेरा नाम भी शामिल


भारत सरकार द्वार मालवगढ की मालविका का विश्व स्तर पर चयन
******************************************************
भारत सरकार ने हिंदी की उच्चस्तरीय पुस्तकों में से कुछ अंश चुनकर विश्व भर के प्रकाशन संस्थानों को शोध एवं तकनीकी प्रयोग( इलेक्ट्रॉनिक्स )हेतु भेजने का निर्णय लिया है । इसके लिए मेरे उपन्यास "मालवगढ़ की  मालविका" का चयन भी किया गया है।  हिंदी को ग्लोबल लोकप्रियता दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का यह कदम भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उठाया है। मालवगढ़ की मालविका उपन्यास मेरी 5 वर्षों की मेहनत थी। जिसका प्रथम संस्करण हार्ड बाउंड कव्हर का मेधा बुक्स दिल्ली से छपा था और अब उसका पेपरबैक संस्करण भी प्रकाशित हो गया है।

शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

राही सहयोग फाउण्डेशन द्वारा विश्व के  वर्तमान सौ टॉप के लेखक लेखिकाओं में मेरा नाम भी शामिल किया गया।
https://youtu.be/OBFMsAMj6nA
DNN समाचार चैनल द्वारा लिया गया मेरा लाइव साक्षात्कार
एंकर गायनॉकलॉजिस्ट डॉ नुज़हत सिद्दीकी





गुरुवार, 31 मई 2018

बुधवार, 30 मई 2018










विश्व मैत्री मंच द्वारा हेमंत स्मरण
---------------------------------------------
 जनवादी कवि हेमंत की जयंती पर विश्व मैत्री मंच द्वारा हेमंत स्मरण एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत  करते हुए हेमंत का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्वशी के संपादक डॉ राजेश श्रीवास्तव ने 22 वर्षीय हेमंत को याद करते हुए कहा कि उनमें गहरी एंद्रिकता के साथ-साथ आर-पार दृष्टि की समझ थी। कार्यक्रम की अध्यक्ष लघुकथा टाइम्स की संपादक कांता राय ने हेमंत की कविताओं में अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की क्षमता का उल्लेख करते हुए उनकी कविता " सांसों का सफर " का पाठ किया।
 हेमंत की बहुचर्चित कविता "मेरे रहते" का पाठ करते हुए अक्षरा की सहयोगी संपादक जया केतकी ने हेमंत की कविताओं में मृत्युबोध का उल्लेख किया। कार्यक्रम में 30 कवियों ने कविताएं सुनाई । संचालन सीमा शिवहरे ने तथा आभार विनीता राहुरीकर ने किया।
प्रस्तुति
संतोष श्रीवास्तव

रविवार, 20 मई 2018

यू ट्यूब चैनल डिजिटल वॉइस इंडिया में सुने संतोष श्रीवास्तव की कविताएँ


शहादत
इतवार मिला
किसे आवाज़ दूं 
आँच
अजुध्या की लपटें
विदा होता चैत्र
मज़दूर
डिजिटल वॉइस वर्ल्ड