सोमवार, 11 नवंबर 2013

चर्चित पुस्तक"मुझे जन्म दो माँ" के लिये जे.जे.टी.विश्वविद्यालय(विद्यानगरी राजस्थान) की ओर से लेखिका संतोष श्रीवास्तव को पी.एच.डी की मानद उपाधि प्रदान की गई है तथा डीम्ड विश्वविद्यालय (सरदार शहर राजस्थान) में शोध छात्रों के लिये इसे सँदर्भ पुस्तक के रूप में शामिल किया गया है।" संतोष श्रीवास्तव ने स्त्री से जुडे तमाम आयामों पर आठ वर्ष तक कडी मेहनत कर यह पुस्तक लिखी है जो कि अपने आप में एक दस्तावेज है ।"
विनोद टीबडेवाला(कुलाधिपति जे.जे.टी.यू)


सह्याद्री चैनल पर मेरा वक्तव्य

वैश्विक स्तर पर हिन्दी के लिये लेखिकाओं का योगदान विषय पर मुम्बई की साहित्यिक सँस्था आशीर्वाद द्वारा आयोजित सँध्या का सह्याद्री चैनल पर सीधा प्रसारण